दक्षिण सालमारा (असम), 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मानकाचर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 13 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्त लगाम कसने की दिशा में की गई।
दक्षिण सालमारा-मानकाचर पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया। ज्ञात हो कि पूरे राज्य में इन दिनों पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थ विरोध जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन काफी मात्रा में विभिन्न प्रकार के नशीले सामानों की बरामदगी के साथ ही तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश