West Bengal

हावड़ा स्टेशन से 2.5 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

crime

हावड़ा, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हावड़ा स्टेशन से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हेमंत कुमार पांडे है।

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार अपराध दमन शाखा को सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी मुद्रा उत्तर प्रदेश से कोलकाता में आ रही है। इसी अनुसार, पुलिस ने कोलकाता जाने वाली ट्रेन पर नजर रखना शुरू किया। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने रविवार दोपहर पटना-हावड़ा स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में तलाशी ली। वहां से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। युवक ने इतनी गर्मी में भी मोटा जैकेट पहन रखा था। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक कचरे का थैला बरामद किया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को 289,000 अमेरिकी डॉलर, 52,500 सऊदी रियाल और 600 सिंगापुर डॉलर मिले, बरामद रुपये भारतीय मुद्रा में दो करोड़ 60 लाख 99 हजार 900 रुपये हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट तक तस्करी की योजना थी। उससे पहले पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया। बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top