कुल्लू, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाहौल स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन द्वारा एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बर्फबारी और ब्लैक आइस की संभावना के कारण सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिस्पा और कोकसर से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि बैठक में यह तय किया गया कि 8 दिसंबर तक लेह-लद्दाख जाने की अनुमति रहेगी। जिन पर्यटकों को लेह लद्दाख जाना है, वे प्रातः 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक केवल जिस्पा से आगे यात्रा कर सकते हैं। हालांकि उन्हें सिर्फ जिंगजिंगबार तक जाने की अनुमति होगी और वहां पुलिस तैनात रहेगी। 8 दिसंबर के बाद जिस्पा से आगे की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी।
चौधरी ने बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिंगजिंगबार से लेकर बारालाचा तक बर्फ की एक मोटी परत जमा हो चुकी है, जो बेहद खतरनाक है। इस क्षेत्र में ब्लैक आइस का जोखिम भी है, जिससे वाहन फिसल सकते हैं। साथ ही यहां किसी भी प्रकार का संचार सुविधा नहीं है जिससे दुर्घटना की स्थिति में मदद मिलना कठिन हो सकता है।
सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोकसर से आगे ग्रांफू और काजा की ओर भी पर्यटकों की आवाजाही को बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मार्ग पर बर्फ जमने के कारण वाहन चलाना अत्यधिक खतरनाक हो गया है।
प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे इन क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी ले लें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह