कोलकाता, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत संदेशखाली में तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मल्लिक सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सूत्रों के अनुसार, हाई कोर्ट ने केस दायर करने की इजाजत दे दी है।
इस घटना में दिलीप मल्लिक समेत तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि भले ही यह घटना पिछले साल अप्रैल में हुई थी, लेकिन शुरू में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया इसलिए अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि 17 मई को पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। उसी आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बशीरहाट कोर्ट में महिला की मेडिकल जांच और गोपनीय बयान भी दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा