हुगली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चांपदानी में चांपदानी नगर पालिका द्वारा 300 गरीब परिवारों को अति साधारण शुल्क पर पक्के मकान दिए गए हैं। इसी क्रम में चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने शुक्रवार को चंदननगर रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर नौ लाभार्थियों को मकान की रजिस्ट्री की।
मिश्रा ने बताया कि चांपदानी में 320 गरीब परिवारों को पक्के मकान देने की योजना है जिसमें 300 परिवारों को अब तक पक्का मकान दिया जा चुका है। आज नौ परिवारों को मकान दिया गया है। मकान देने की बदले में गरीबों से बहुत ही साधारण शुल्क लिया गया है। बाकी 20 परिवारों को आने वाले समय में मकान दे दिया जाएगा। नगर पालिका द्वारा प्रदत मकान प्रकार लाभार्थियों में काफी खुशी थी।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा