गोलाघाट, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में स्थायी जलीय और प्रवासी पक्षियों की गिनती 11 -13 जनवरी तक हाेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह विशेष पक्षी जनगणना कार्यक्रम पूर्वी असम वन्यजीव वन प्रभाग, नगांव वन्यजीव प्रभाग के साथ-साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बिश्वनाथ वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र और बाघ परियोजना क्षेत्र में छठी बार हाेगी। यह जानकारी काजीरंगा नेशनल पार्क के डीएफओ अरुण विग्नेस ने दी। उद्यान प्रबंधन के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में होने वाली इस गणना में वन विभाग के अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों के साथ आसपास के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को प्रशिक्षित कर गणना में लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय