Uttar Pradesh

हमीरपुर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताई समस्याएं

फोटो--02एचएएम- 1 हमीरपुर के दो महिला माननीयों ने मुख्यमंत्री को बताई समस्याएं

हमीरपुर 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत व राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतू विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था व किसानों से समन्धित समस्याओं को लेकर बातचीत हुई।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे परिजना में धीमे गति से चल रहे कार्य की वजह से लोगों को अभी तक शुद्ध पेय जल उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। जिससे लोगों को पीने युक्त शुद्ध जल उपलब्ध हो सके। निर्माण दरम्यान ग्राम पंचायतों की सड़कें पूर्ण तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे जल्द निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि जनपद में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है, जो संबंधित अधिकारियों द्वारा रोस्टर के हिसाब से बिजली उपलब्ध नहीं कराई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में शासन के मंशा के अनुसार बिजली सप्लाई कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। खनन क्षेत्रों के रोड पूर्णता खराब हो चुके हैं, जिससे लोगों व स्कूली बच्चों को आमगमन में परेशानियां उठानी पड़ती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्याें को अति शीघ्र निराकरण करने की बात कही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top