जम्मू, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मढ़ विधानसभा के सोहंजना क्षेत्र में विधायक सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रदर्शन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रदर्शन डुंडपुर टोल पोस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण रियायतों की मांग को लेकर किया गया। मांगों में 20 किलोमीटर की सीमा के भीतर स्थानीय (गैर-व्यावसायिक) वाहनों को टोल से छूट, रिंग रोड परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों को लंबित मुआवजे का शीघ्र वितरण, रिंग रोड के आसपास लिंक सड़कों और सेवा सड़कों का निर्माण और टोल पोस्ट के पास स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सुविधाओं की स्थापना शामिल थीं।
प्रदर्शनों के दबाव में प्रशासन ने शुरू में टोल संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया लेकिन भारी सुरक्षा के बीच रात को इसे फिर से शुरू कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक सुरिंदर कुमार अपने समर्थकों के साथ अगले सुबह टोल पोस्ट पर पहुंचे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के खिलाफ धरना दिया।
एसडीएम जम्मू साउथ रफीक अहमद जराल ने हस्तक्षेप करते हुए विधायक से विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा के बाद एसडीएम ने एनएचएआई अधिकारियों से बातचीत कर सभी मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया।
विधायक सुरिंदर कुमार ने घोषणा की कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है लेकिन यह भी चेतावनी दी कि अगर वादे पूरे नहीं किए गए तो संघर्ष और अधिक तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान डीडीसी बलबीर लाल, मंडल अध्यक्ष नहल सिंह, पूर्व सरपंच विक्रमजीत सिंह मनहास, गुलशन शर्मा, पूर्व सरपंच अमरजीत कौर, पूर्व सरपंच शिव सलारिया और भवनेश मेहता जैसी प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह