गोपेश्वर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया निकाय चुनाव में जहां भी जा रहे हैं वहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन जनता उनके इस बहकावे में नहीं आने वाली है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को चमोली जिला मुख्यालय बस स्टेशन गोपेश्वर की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और पार्षद पद के कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा के दौरान यह बातें कही।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरह से सरकार चलाने के लिए सत्ता पक्ष होता है उसी तरह सत्ता को जनसमस्याओं के समाधान के लिए मजबूर करने के लिए विपक्ष का मजबूत होना भी अति आवश्यक है। यदि विपक्ष मजबूत नहीं होगा तो सत्ताधारी मनमानी पर उतर आते है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई मुख्यमंत्री से पूछे की इससे पहले भी तमाम नगर निकायों में भाजपा के ही अध्यक्ष थे उन नगर निकायों का कितना विकास हुआ है।
गोपेश्वर नगर पालिका के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के विजय होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मौजूद थे और तमाम घोषणाएं की थी उन घोषणाओं का क्या हुआ। लेकिन फिर से जनता को गुमराह करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद के उम्मीदवार प्रमोद बिष्ट ने कहा कि जनता का उन्हें सहयोग मिला तो नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों को मतदान करने और भाजपा को सबक सिखाने की मतदाताओं से अपील की।
इस मौके पर मंत्री प्रसाद नैथाणी, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला जिलाध्यक्ष उषा रावत, धीरेंद्र गडोरिया, संदीप झिक्वाण, योगेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल