रामगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जेएलकेएम पार्टी से बागी हुए उम्मीदवार पंकज महतो ने सोमवार को निर्दलीय ही अपना नॉमिनेशन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएलकेएम पार्टी को जमीनी नेताओं से मतलब नहीं है। कांग्रेस और आजसू दोनों ही परिवारवाद चला रही है।
कभी पति तो कभी पत्नी चुनाव लड़ते हैं। ऐसे में रामगढ़ की जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करेगी। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक कुशवाहा पंकज महतो ने अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ शनिचरा हाट बाजार से रैली निकाली। यह रैली गोला रोड , सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंची। कुशवाहा पंकज महतो ने कहा कि रामगढ़ में परिवर्तन की लहर है। जनता इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करेगी। 20 वर्षो से रामगढ़ विधानसभा में एक ही परिवार का राज रहा है। आजसू और कांग्रेस दोनो पार्टी में परिवारवाद है। रामगढ़ की जनता 24 वर्षों से अपने आप को शोषित, पीड़ित और अपेक्षित महसूस कर रही है। पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसी मौलिक सुविधा भी जनता को नहीं मिल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश