
-फिल्म देखने के बाद महात्मा फुले जी को भारत रत्न देने की उठाई मांग
गुरुग्राम, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन पर आधारित फिल्म का यहां एमजीएफ पीवीआर सिनेमा में शो हाउस फुल रहा। समाज उत्थान न्यास संस्था की ओर से लोगों को महात्मा जी के संघर्षपूर्ण जीवन को दिखाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को सिनेमाघर ले जाया गया। लोग उनकी फिल्म देखकर भावुक हो गए। फिल्म देखने के बाद महात्मा फुले जी को भारत रत्न देने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया।
एमजीएफ पीवीआर सिनेमा में 125 लोगों को समाज उत्थान न्यास संस्था ने महात्मा ज्योतिबा फुले की फिल्म दिखाई। महान समाज सुधारक, शिक्षा पुंज, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, पिछड़े एवं दलितों के सच्चे हितेषी तथा महिला शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी की जयंती के उपलक्ष में उनके जीवन पर आधारित फिल्म फुुले दिखाकर उनके संघर्ष पूर्ण जीवन परिचय के बारे में समाज के लोगों को अवगत करवाया।
महात्मा ज्योतिबा फुले ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सैनी ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से जुड़ी स्मृतियों और उनके जीवन के संघर्ष को बहुत ही बारीकी से फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक, सभी कलाकार और उनकी पूरी टीम को साधुवाद के पात्र हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेंद्र सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी भारत रत्न के हकदार हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को उन्हें यह सम्मान देना चाहिए। समाजसेवी अशोक सैनी ने कहा कि पूरा समाज महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलकर काम कर रहा है। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। सरकार में बैठे समाज के लोगों को यह मांग मजबूती से उठानी चाहिए। संस्था के अध्यक्ष गगनदीप सैनी ने कहा कि पूरी टीम के सहयोग से एक सप्ताह में दो शो इस फिल्म के दिखाने का प्रयास होगा। हम चाहते हैं महात्मा जी के जीवन से हमारी आने वाली पीढिय़ां प्रेरणा लें। इस अवसर पर समाजसेवी खेमचंद, समाजसेविका लक्ष्मी ताई, संस्था के संरक्षक सूबे सिंह, बुधराम सैनी, चेयरमैन नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकास, रवि, मयंक, अक्षत, गर्वित, विजय, महावीर, चंद्रपाल, महेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
