RAJASTHAN

अपार्टमेंट के वायर पैनल में लगी आग, धुएं के चलते 9वीं मंजिल पर फंसे लोग

अपार्टमेंट के वायर पैनल में लगी आग, धुएं के चलते 9वीं मंजिल पर फंसे लोग

जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुहाना थाना इलाके में एक अपार्टमेंट के वायर पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अपार्टमेंट की पूरी वायरिं जलने लगी। इससे निकले धुएं से अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर फंसे लोगों का दम घुटने लगा। पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लैंडर मशीन की मदद से 9वीं मंजिल पर फंसे करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मानसरोवर सर्किल की पुलिस ने 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अपार्टमेंट के करीब 250 फ्लैट खाली करवाए। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर मैरिज गार्डन में भिजवाया गया।

एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी में रॉयल तत्वम नाम से 12 मंजिला अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट के 300 फ्लैट में से करीब 250 में परिवार रहते हैं। रात करीब 3:30 बजे अपार्टमेंट में अचानक बिजली की लाइनों से चिंगारी निकलने के साथ लाइट बंद हो गई। फ्लैट में सो रहे लोगों की लाइट बंद होने और तार जलने से उठी बदबू से नींद खुल गई। फ्लैट से बाहर आकर देखने पर अपार्टमेंट के सभी फ्लोर पर वायरिंग में आग लगी दिखाई दी। आग की लपटों को देखकर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। फ्लैट्स में सो रहे लोगों को जगाकर आग लगने के बारे में बताया गया। आग लगने का पता चलने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में दहशत मच गई।

मुहाना थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अपार्टमेंट से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। आग से अपार्टमेंट की वायरिंग जलने से धुएं के गुब्बार उठने लगा। धुएं से लोगों का दम घुटने के साथ आंखों में जलन होने लगी। लिफ्ट बंद होने के साथ ही सीढ़ियों का रास्ता दिखना बंद हो गया। अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर करीब 20 लोग फंस गए। फायर बिग्रेड की लैंडर मशीन मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने लैंडर मशीन की मदद से रेस्क्यू कर लोगों को अपार्टमेंट से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने पूरे अपार्टमेंट में करीब 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top