West Bengal

शिक्षिका की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग

शिक्षिका की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग
सड़क पर उतरे लोग

उत्तर 24 परगना, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निजी स्कूल की एक शिक्षिका जसबीर कौर के आत्महत्या के बाद उत्तर 24 परगना के डनलप में माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

शनिवार को जसबीर के परिजनों ने डनलप चौराहे पर जाम लगा दिया और उनके मौत के कारणों के जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि उचित जांच और सुनवाई होने तक जसबीर के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय जसबीर कौर डनलप ब्रिज के पास खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किंडरगार्टन सेक्शन की शिक्षिका थीं। वे दक्षिणेश्वर थाना क्षेत्र के बारानगर मातृमंदिर लेन की निवासी थीं। वर्ष 2003 में अपने पति की मृत्यु के बाद उन्होंने स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। पिछले पांच सालों से वह प्रिंसिपल समेत स्कूल के नए प्रबंधन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहीं थीं। दावा किया जा रहा है कि इसी के चलते जसबीर को परेशान किया जा रहा था।

एक वीडियो संदेश में जसबीर कहा था कि न्याय की खातिर उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को शिक्षिका की आत्महत्या के मामले में न्याय मांगने के लिए कई लोग अपने परिवार के साथ डनलप चौराहे पर जाम लगाने पहुंचे। मृत शिक्षिका के परिवार और रिश्तेदारों ने दोषियों को उचित सजा देने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top