Haryana

राेहतक: डबल इंजन की सरकार का लोग उठाएं फायदा : अर्जुन राम मेघवाल

फोटो कैप्शन 17आरटीके3 : अंबडेर कालोनी में आयोजित जनसभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का स्वागत करते भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर -------------

केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के समर्थन में आयोजित जनसभा में की शिरक्त, कांग्रेस के झूठ को पहचान चुकी जनता

रोहतक, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से दलित पिछडों का शोषण किया है। आज दलित और वर्ग के लोग जिस तरह खुलकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है, यह सामाजिक क्रांति पछिले दस साल में भाजपा की नीतियों की बदौलत आई है। केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को कन्हेली रोड स्थित अंबडेर कालोनी में रोहतक से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ग्रोवर को जमीनी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि ग्रोवर उनके पुराने दोस्त हैं। लोग डबल इंजन की सरकार का फायदा उठाएं और उन्हें विधानसभा में भेजने का काम करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक दलित के बेटे को कानून मंत्री बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दलितों पिछड़ों का हमेशा शोषण किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का हिस्सा बनकर रोहतक को आगे लेकर जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस साफ हो चुकी है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा का रिवाज रहा है कि जिसकी केंद्र में सरकार होती है, प्रदेश में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है, इसलिए हरियाणा के बेहतर भविष्य के लिए कमल खिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा की तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में रोहतक विधानसभा क्षेत्र का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कांग्रेस विधायक बीबी बतरा पर भी निशाना साधा और कहा कि पांच साल तक विधायक कभी लोगों के सुख दुख में शामिल नहीं हुए और अब चुनाव आया तो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने लगे है, जबकि क्षेत्र की जनता पूरी तरह से जागरूक है और भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर रोहतक विधानसभा प्रभारी सतीश नांदल ने भी अपने विचार सांझा किए। भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर का लोगों ने जोरदार स्वागत भी किया।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top