मंडी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य अभियन्ता बीएसएल प्रोजेक्ट बीबीएबी सुन्दरनगर संजीव दत्त शर्मा ने बताया कि पंडोह डैम के बंद दो गेटों के कारण किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हें खोलने की पर्याप्त मशीनरी यहां पहुंच चुकी है और गेटों को बहुत जल्दी खोल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डैम में पानी भी नहीं है अगर बारिश के कारण डैम में पानी आता भी है तो तीन गेट कार्य कर रहे हैं वहां से पानी निकल जाएगा। डैम में जितना पानी आ रहा है उतना यहां से आगे डिस्चार्ज हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को बादल फटने से आई अप्रत्याशित शिल्ट के कारण गेट खोलने में दिक्कत आई है। यह फ्लैश फ्लड के कारण हुआ है। एक अगस्त को आधे घंटे में ही शिल्ट 30 फुट तक भर गई। उन्होंने बताया कि गेट खोलने के पहले मैनुअली प्रयास किए जा रहे थे परन्तु अब मशीनरी आ गई है तो निश्चित तौर पर बहुत जल्दी इन बंद गेटों को खोल दिया जाएगा।
इधर, एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने भी डैम स्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। बीबीएमबी बहुत जल्दी इन बंद गेटों को खोल देगी
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला