HimachalPradesh

डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक

नाहन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा ने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर (यूको आरसेटी) की जिला स्तरीय समीक्षा समीति एवं स्थानीय परामर्श समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत डेयरी फार्मिग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, वस्त्र चित्र कला उद्यमी सहित करीब 25 ट्रेड़ों में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में दिए जा रहे निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण का लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए।

उन्होंने डिजिटल पेमेंट जागरूकता को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूकता के साथ-साथ अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के एनपीए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके लिए बैंकों को ऋण वसूली हेतु आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला के 2 हजार से कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों को भी बैंकिग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top