
लखनऊ, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी में बाघ और तेंदुआ की चहलकदमी से लोग भयभीत है। वन विभाग की टीमें बाघ, तेंदुआ को पकड़ने के लिए आपरेशन चला रही है। इस बार रहमानखेड़ा में ग्रामीण लोगों ने बाघ को देखा है। वन विभाग ने रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ को पकड़ने के लिए जबरदस्त घेरेबंदी की है।
वन विभाग के डीएफओ डॉ सीतांशु पाण्डेय ने कहा कि रहमानखेड़ा से उलरापुर के बीच बाघ देखे जाने की सूचना पर वन विभाग ने जांच की तो वहां मिले पदचिन्ह बाघ के ही निकले हैं। बाघ के पदचिन्ह मिलने के बाद से वन विभाग की टीम सतर्कता बढ़ाते हुए आपरेशन बाघ अरेस्ट में लग गयी है।
डॉ सीतांशु पाण्डेय ने कहा कि बाघ ने सूअर काे उठाया है और दूसरे शिकार की तलाश में है। इसके लिए पदचिन्हों वाले रास्ते पर सोलर कैमरा व ट्रैप कैमरा लगाया गया है। बाघ के चहलकदमी वाले क्षेत्र में शिकार भी बांधा गया है, जिससे शिकार करते हुए बाघ को पकड़ा जा सके। साथ ही थर्मल ड्रोन कैमरे से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीण लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं।
बता दें कि बीते चार माह से बाघ और तेंदुआ अलग-अलग जगहाें पर देखे गये जिससे लाेगाें में दहशत का माहाैल बना हुआ है। यही नहीं बीते दिनों लखनऊ के पारा क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में तेंदुआ के घुसने की घटना सामने आयी थी। तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग के एक उपनिरीक्षक घायल हो गये थे। तेंदुआ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था। खुंखार तेंदुआ की फोटो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
