Uttar Pradesh

एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते लोग

महोबा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के पनवाड़ी कस्बा में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित होने से परेशान लोगों ने मंगलवार की देर रात सड़क पर निकलकर खाली बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित कि शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्या के निस्तारण का ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बरसात के मौसम में भी इन दिनों जनपद के पनवाड़ी कस्बा के रहुनिया पुरा में लगभग दो सैकड़ा परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कस्बा निवासी राजेश चौधरी, पीर मोहम्मद, दीपक प्रजापति, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र यादव, पप्पू कुमार आदि का कहना है कि पिछले आठ दिनों से जलापूर्ति बाधित है, जिसकी शिकायत अवर अभियंता पवन कुमार से की गई मगर उनके द्वारा अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया है। समस्या जस की तस बनी हुई है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि लंबे समय से जलापूर्ति को बेहतर रखने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है। आए दिन समस्या होने से जनता काे परेशानी हो रही है। पुरानी पाइप लाइन जगह- जगह से टूट गई है जिससे जलापूर्ति बाधित रहती है। उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जलापूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है।

अवर अभियंता पवन कुमार का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज होने के कारण जलापूर्ति बाधित है, जिसे सही करा आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top