Bihar

अब तक पीपा पुल शुरू नहीं होने से परेशान हैं उ.प्र.– बिहार के लोग

सीवान, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार के सिवान और उतर प्रदेश के बलिया जिला के लोगों का खेती–बाड़ी से लेकर रोटी–बेटी तक रोजमर्रा का संबंध है।

सरयू नदी के एक तट पर सिवान का दरौली है तो दूसरे तरफ बलिया जिले के सिकंदरपुर का खरीद गांव। दोनों तरफ आने जाने का फिलहाल पीपा पुल ही एक मात्र जरिया है। फिलहाल पीपा पुल भी तैयार नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल पीपा पुल का निर्माण नवंबर के पहले सप्ताह तक हो जाता है। लेकिन इस साल जनवरी खत्म होने तक भी पीपा पुल शुरू नहीं हो पाएगा।

स्थानीय राजू सिंह ने बताया कि दरौली, अमरपुर, केवटलिया, डुमरहर, मैरीटार जैसे कई गांव के लोगों की खेती नदी के दूसरे तरफ यूपी में होती है। ट्रैक्टर से लेकर कृषि यंत्रों को ले जाने के लिए पीपा पुल ही माध्यम है। लेकिन अब तक पीपा पुल शुरू नहीं होना कहीं न कहीं अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है।

दरौली में बनने वाले पीपा पुल से यूपी के बलिया, मऊ, गाजीपुर, बनारस, जिले के लोगों का बिहार के दरौली, मैरवा, नौतन, गुठनी, रघुनाथपुर समेत सिवान और गोपालगंज के सैकड़ों गांवों में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां आने में सहूलियत मिलेगी। दरअसल यूपी बिहार में शादी का लगन शुरू होते ही आवागमन बढ़ जाता है। आसपास के गांवों का बारात भी इसी पुल के भरोसे रहता है। लेकिन अब मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुल शुरू नहीं होने से दूरी काफी अधिक हो जाएगी।

सरयू नदी उतर प्रदेश का हिस्सा है। ऐसे में इस पर पुल भी यूपी सरकार ही बनाती है। बताया जा रहा है कि 2007 से लगातार नवबर महीने में यह पुल बना लिया जाता था। यह पुल 15 जून तक रहता था। इसके बाद इसे खोल दिया जाता है। क्योंकि इसके बाद नदी का जल स्तर बढ़ जाता है साथ ही इसकी धारा तेज़ हो जाती है। इसके बाद लार रोड के भागपुर पुल से बेल्थरा होते हुए लोग बलिया जाते आते है। इससे दूरी करीब 60 किलोमीटर अधिक हो जाती है।

पक्का पुल बनने का कई वर्षों से है इंतजार

दरौली–खरीद के बीच यूपी सरकार ने पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है। काफी समय से दोनों तरफ के लोग पुल बनाने की मांग कर रहे थे। इससे बिहार से बलिया गाजीपुर मऊ और वाराणसी की दूरी काफी कम हो जाएगी। लेकिन पक्का पुल का काम काफी धीमी गति से चल रही है। 2016 में यह पुल बनना शुरू हुआ था लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हुआ। जब तक यह शुरू नहीं हो जाता लोग पीपा पुली पर ही निर्भर रहेंगे।

सरयू नदी में जहां पीपा पुल लगात है वहां काफी दलदल है। इसकी वजह से लेबल लेने में और काम करने में काफी व्यक्त लग रहा है। पीपा पुली का निर्माण कराने वाले विभाग के अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पीपा पुल का निर्माण लगभग 75 फीसदी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सरकार द्वारा यातायात बहाल कर दिया जाएगा। इस बार तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हुआ है।

————

(Udaipur Kiran) / दीनबंधु सिंह

Most Popular

To Top