Haryana

उचाना की जनता ने दुष्यंत को किया रिजेक्ट : बीरेंद्र सिंह

उचाना हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह।

कहा – 30 अगस्त तक स्क्रीनिंग कमेटी केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजेगी अपनी सिफारिश

जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने उचाना हलके के विभिन्न गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां दुष्यंत चौटाला पर जुबानी हमला बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना की जनता ने दुष्यंत चौटाला को रिजेक्ट कर दिया। लोकसभा चुनाव में उचाना हलके में पांच हजार से कम मत मिले, जबकि वो साढ़े चार साल तक सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर रहे।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देवीलाल परिवार के पल्ले राजनीति तौर पर कुछ नहीं रहा है। हमारे इलाके में हमारी ताकत को कमजोर करने के लिए इनेलो, जेजेपी के नेता आ रहे है। आज दुष्यंत चौटाला को उचाना में लोग नहीं मिल रहे है। दादरी, बाढड़ा, भिवानी, सिरसा से लोगों को लेकर उचाना आ रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की 90 टिकटों के लिए 2550 आवेदन आए हैं। इन सब की बात सुनी जाएगी। अब तक पार्टी के महामंत्री 1500 टिकटार्थियों से बात भी कर चुके हैं। 26 अगस्त से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो जाएगी। उससे पहले हरियाणा की जो चुनाव कमेटी है, वो सभी टिकटों के नाम की स्क्रीनिंग करके पैनल बनाकर भेजेगी। 30 अगस्त तक स्क्रीनिंग कमेटी अपनी सिफारिश केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेज देगी, उसके बाद टिकट की घोषणा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top