Haryana

यमुनानगर: ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने से ट्विन सिटी के लोगों को होगा लाभ: श्याम सिंह राणा

शुभारंभ करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

–भूमि पूजन के साथ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण का शुभारंभ

–52.87 करोड़ रूपये की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम

यमुनानगर,2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश के कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री ने साेमवार काे नगर निगम की ओर से सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ रूपये से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के लिए सेक्टर-17 में करीब 5.45 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। इसका निर्माण दिव्य नगर योजना के तहत होगा। निर्माण शुरू होने से 18 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। ओपन एयर थिएटर में 300 कार पार्किंग की सुविधा भी होगी। ओपन एयर थिएटर में खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के साथ कलाकारों के मेकअप व अन्य रूम होंगे। ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हजार लोगों की बैठने की क्षमता होगी। जहां इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे।

इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे। उन्होंने बताया कि ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम न होने से अभी जिले में मंडियों व स्टेडियमों के अलावा खुले में, शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं, निजी पैलेसों व होटलों में कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में सरकारी स्तर पर ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने से निर्धारित शुल्क पर सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। ऑडिटोरियम बनने से शहर का काफी लाभ होगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top