Bihar

पुण्यतिथि पर याद किये गए फणीश्वरनाथ रेणु, परिवार के लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर औराही हिंगना में याद किये गए फणीश्वरनाथ रेणु,  परिवार के लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि पर औराही हिंगना में याद किये गए फणीश्वरनाथ रेणु,  परिवार के लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

फारबिसगंज/अररिया, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।अमर कथा शिल्पी व प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्य तिथि पर आज शुक्रवार को परिवार के लोगों ने औराही हिंगना स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्प जल अर्पित कर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया।

इस अवसर पर रेणु के पुत्र व पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु ,छोटे पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू , रेणु की बेटी निवेदिता, पुत्रवधू वीणा राय, रीता राय, स्मिता राय और पोता नीलोत्पल राय, निशांत, अनंत, अनुराग राय, अभिराज, समेत पोती दिशा व परपोता नंदु, सिमोन, अंगद चिकी के साथ पौत्रवधू प्रियंका राय, ममता राय,अमृता कुमारी, चांदनी कुमारी, आद्विक राय मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top