नवादा, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व सांसद चंदन शुक्रवार को नवादा जिले में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल होकर आसमान मौत के शिकार लोगों के परिजनों को हिम्मत बंधाया।
नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह शुक्रवार जनसंवाद कार्यक्रम के साथही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। नवादा पहुंचकर नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें तथा संबंधित अधिकारियों से निदान का पहल किया। उसके बाद न्यू एरिया मोहल्ले में पंकज कुमार सिन्हा के माता जी के निधन से उत्पन्न शोक संतप्त परिवार को सान्त्वना दी ।
पूर्व सांसद नवादा सदर प्रखंड के ओरायना गांव पहुंचकर आकस्मिक मौत के शिकार डॉक्टर धनंजय सिंह के परिजनों से मुलाकात कर धीरज बंधाया। सांसद नवादा में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद कौवाकोल के कोल्हुआबर जाए में शोक संतृप्त इंजीनियर कृष्ण बल्लभ यादव के परिजनों से मिलकर उनका धीरज बंधाया । पूर्व सांसद वहां ग्रामीणों से मिलें ।जहां उनकी समस्याओं को भी सुनें ।पूर्व सांसद चंदन सिंह नवादा के नागरिकों से मिलकर नवादा संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात कर निदान का आग्रह किया। विकास में गति के लिए मुख्यमंत्री से बात कर पहल भी करने की बात कही। एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद की स्वागत की। उसने कहा एक माता थी जिसने मुझे जन्म दिया ।जिससे मैं संसार को देखा।लेकिन नवादा वासियों ने मुझे लोकसभा भेजकर भारत माता का दर्शन कराया ।उन्होंने कहा कि कोई खास परिस्थितियों रही जिस कारण मैं दोबारा नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सका। लेकिन राजनीति में सब कुछ होता है। धोखा जीवन का सबसे बड़ा सबक है।
इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मैं लगातार नवादा वासियों से जुड़ा हुआ हूं ।पूरे जीवन नवादा वासियों की खिदमत करता रहूंगा ।सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा वासियों ने जो प्यार दिया, उसे जीवन में कभी भी भूला नहीं जा सकता है ।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विकसित भारत के सपनों को सदा सरकार करता रहूंगा ।इसके लिए आप सब मेरे साथ चलते रहेंगे ।उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथही एनडीए कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।जिन्होंने सांसद चंदन सिंह के विनम्र व्यवहार ,ईमानदारी व की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिए।नवादा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की बात कही। जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सत्य प्रकाश शर्मा अधिवक्ता पंकज सिन्हा,राकेश सिंहा, रवि सिंहा,राजेश सिंहा, डॉ साकेत बिहारी, लालो सिंह सहित दर्जनों समाजसेवियों ने उनका भब्य स्वागत किया। ग्रामीण उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया ।लोजपा के युवा नेताओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थिति थे।अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी के आवास पर भी जनसंवाद में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन