Bihar

महा दलित बस्ति के लोगों को अंबेडकर रथ यात्रा द्वारा किया गया जागरूक

अम्बेडकर रथ

पश्चिम चम्पारण(बगहा),26दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा दो के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न महादलित बस्तियों में अंबेडकर रथ यात्रा के द्वारा गांव-गांव, टोला- कस्बा में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास की जानकारी ग्रामीण तक पहुंचाई जा रही है।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का बजट में 44 गुणा की बढ़ोतरी हुई है।

मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय छात्रवृत्ति योजना, प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना, मुसहर एवं भुईंया जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति, परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति, आवासीय विद्यालय छात्रावास, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम बिहार, महादलित विकास मिशन ,ममता योजना, विकास मित्र ,टोला सेवक,पाक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास, अनुसूचित जाति आयोग राज अनुसूचित जनजाति आयोग ,उद्यमी योजना तमाम योजनाओं की जानकारी अंबेडकर रथ यात्रा के माध्यम से महा दलित बस्तियों में ग्रामीणों को दी जा रही है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राजेश त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार राम, प्रदेश महासचिव जॉर्ज माझी ,प्रदेश सचिव प्रमोद पासवान, प्रभात रावत ,जितेंद्र मांझी ,संदेश राम ,भारत कुमार, टोला सेवक लोकनाथ राम,विकास मित्र सरीता कुमारी,राम राज पासवान,चन्द्रावति देवी, कैलासी देवी चंदा देवी समेत दर्जनों पुरुष और महिलाएं मौंजूद रहें।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top