जींद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।उचाना से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री बुधवार को रजबाहा रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे। यहां बैठक में हलके के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
पत्रकार वार्ता में देवेंद्र अत्री ने कहा कि ये उनकी नहीं, बल्कि समस्त उचाना परिवार की जीत है। उचाना में लोगों ने बड़े परिवारों को गुम चोट मारी है। उनका सपना है कि हर खेत तक पानी पहुंचे, हर घर तक पीने का पानी पहुंचे और इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। देवेंद्र अत्री ने कहा कि पहले नेताओं से मिलने के लिए लाेगों की जेब में 10 हजार रुपये होने जरूरी थे, क्योंकि वो दिल्ली व चंडीगढ़ में मिलते थे। वह सप्ताह के सातों दिन उचाना में लोगों के साथ रहेंगे। नहरी पानी, स्वच्छ पेयजल हमारा सबसे पहला काम होगा। इस मौके पर डा. रामचंद्र जांगड़ा, संदीप चहल, रामचंद्र अत्री, ऋषिराज भार्गव, सतीश जांगड़ा, श्रवण मांडी, बलवान कापड़ो, सतीशो देवी, रोहताश खटकड़ भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा