जम्मू 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर ने कहा हैं कि तीन परिवारों के कारण जम्मू-कश्मीर के नागरिक 75 वर्षों से खुद को देश से कटा हुआ महसूस कर रहे थे क्योंकि यहां के लोगों तक वे सुविधाएँ और संवैधानिक अधिकार नहीं पहुँचने दिए गए जो देश के अन्य हिस्सों के नागरिकों को मिले हुए थे। लेकिन 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर जम्मू.कश्मीर के वंचित वर्गों की किस्मत बदल दी।
अनुराग ठाकुर ने जम्मू प्रांत के किश्तवाड़ और जम्मू जिले में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी अभियान चलाते हुए विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 75 वर्षों से जम्मू-कश्मीर के नागरिक खुद को देश से कटा हुआ महसूस कर रहे थे लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर की तकदीर बदल गई। दिलकूट किश्तवाड़, रिहाल, बिश्नाह, आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र के नई बस्ती इलाक़े और बाहू विधानसभा क्षेत्र के नानक नगर सेक्टर 9 में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब 2014 में देश में सत्ता में आई तो उसने जम्मू.कश्मीर को सबसे बड़ा अभिशाप जो कांग्रेस ने 370 के रूप में दिया थाए उसे समाप्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए आखिरकार 5 अगस्त 2019 को इस अभिशाप को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
उन्होंने कहा कि धारा 370 ने विकास, आरक्षण और सुविधाओं को रोक दिया और बदले में अलगाववाद, आतंकवाद और पत्थरबाजी दी। उन्होंने कहा 75 वर्षों से लोग देश से कटे हुए महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहाँ बड़े शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएँ और सड़कें दूर.दूर तक दिखाई नहीं देती थीं। उन्होंने कहा कि तीन परिवारों ने यहाँ राज किया लेकिन सुविधाएँ नहीं दीं। वाल्मीकि समाज को यहाँ लाया गया और सफाईकर्मियों को शिक्षा की सुविधा नहीं दी और उन्हें आरक्षण से वंचित रखा ताकि वे बड़े पदों तक न पहुँच सकें।
उन्होंने कहा कि तीन परिवारों ने गुर्जर बकरवाल भाइयों को उनके अधिकार नहीं दिए विधानसभा में उन्हें आरक्षण नहीं दिया। इतना ही नहीं पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वर्ग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित थे। अनुराग ठाकुर ने कहा आपने हमारी सरकार बनाई नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 को खत्म किया जिसके बाद शांति और सुरक्षा कायम हुई।ष् उन्होंने कहा कि जम्मू.कश्मीर में पिछड़े वर्ग को बड़े पदों पर पहुँचने का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर बकरवाल वर्ग के लिए हमारी सरकार ने विधानसभा में 9 सीटें देने का काम किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीरी युवाओं के हाथों से पत्थर छीन लिए और अब उनके हाथों में लैपटॉप देने का काम किया। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के माहौल में अब कश्मीर में दोगुने पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है और 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाया जाएगा। उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का जिक्र कियाए जिसमें जल जीवन मिशन उल्लेखनीय है। अनुराग ठाकुर ने कहा जिस तरह जिन्ना ने धर्म के नाम पर भारत को बाँटा था ठीक उसी तरह राहुल गांधी आज भारत को बाँटने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। राहुल गांधी को सिर्फ झूठे नैरेटिव खड़ा करना आता है। ये अपनी बातों से अपने आचरण से कभी उत्तर भारत व दक्षिण भारत में दरार पैदा करना चाहते हैं तो कभी टुकड़े.टुकड़े गैंग के साथ खड़े होकर भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर की जनता राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला के मंसूबों को भली भाँति जान गई है और देश को टुकड़े करने के इनके मिशन पर पानी फेरने जा रहा है।
(Udaipur Kiran) /मोनिका
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी