
जम्मू, 2 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता रविंदर रैना ने 1-2 मई की रात को नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा, बारामुला और पुंछ जिलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और अखनूर सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना द्वारा प्रभावी ढंग से दिए गए जवाब की सराहना की।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में एलओसी से सटे गांवों का दौरा किया है। पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान राजौरी, पुंछ, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर और कुपवाड़ा के इलाकों में भारतीय सीमा की ओर गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना ने इस संघर्ष विराम का कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया है। जम्मू-कश्मीर के लोग सेना और पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तान की हर साजिश और नापाक इरादे को नाकाम कर देंगे। भारतीय सेना के अनुसार सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का संतुलित और उचित तरीके से जवाब दिया।
25-26 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी के बाद से भारत द्वारा प्रभावी जवाबी कार्रवाई का यह लगातार आठवां दिन है।
इससे पहले भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले के साथ-साथ क्षेत्र के उडी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान द्वारा छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी हमले के बाद अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
