Uttar Pradesh

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कोतवाली का किया घेराव मंदिर में पढ़ा हनुमान चालीसा

हिंदू वादी संगठन के लोगों ने कोतवाली का किया घेराव मंदिर में पढ़ा हनुमान चालीसा
हिंदू वादी संगठन के लोगों ने कोतवाली का किया घेराव मंदिर में पढ़ा हनुमान चालीसा

जौनपुर ,24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहीपुल के नीचे काली माता मंदिर का दावा कर रहे हिंदूवादी संगठनों ने दीवार को तुड़वाकर मंदिर खुलवाने की मांग की है।हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि पूर्व की सरकार में मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि नदी में पानी भर गया था। उसे पुनः खुलवाया जाए। इस मामले को लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदूवादी संगठन ने एक बैठक की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा महाराज अम्बुजानंद को थाने बुलाए जाने पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक थाने पहुंचे तथा थाने के अंदर बने हनुमान मंदिर पर चालीसा का पाठ किया। सैकड़ों लोगो ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मंदिर खोलने के लिए प्रशासन से मांग की है।

वहीं इस मामले में अम्बुजानंद महाराज का कहना है कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मंदिर खुलवा दें । यदि अंदर काली माता का मंदिर नहीं मिलता है तो हम लोग पुनः उसे अपने पैसे से बंद करवा देंगे। आज से हम लोग इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी । पुरातत्व विभाग की जांच पड़ताल करने के उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top