Jammu & Kashmir

धड़काई बी के लोग 21वीं सदी में भी सड़क सुविधा से दूर

Jammu, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सब डवीजन गंदोह के गांव धड़काई बी के लोग 21वीं सदी में भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि पूरे भारत में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, लेकिन हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने कहा कि यहां 100 फीसदी गुज्जर आबादी है, जिसमें कई लोग मूक-बधिर हैं, जिसका फायदा सरकार उठा रही है। गांव में 990 मतदाता हैं, जिन्हें सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लोगों ने कहा कि कई सरकारें बदल जाती हैं। लेकिन हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा, ष्अगर यहां कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसे चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इसके अलावा उन्हें खाने-पीने का सारा सामान पीठ पर ढोना पड़ता है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं हुई, तो हम सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta

Most Popular

To Top