RAJASTHAN

आप पार्टी से दिल्ली के लोगों का हुआ मोहभंग : शेखावत

jodhpur

जोधपुर, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 10 साल उठाकर देख लीजिए, दिल्ली के लोगों को ठगने के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया है।

शेखावत गुरुवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को प्रलोभन देने और वहां के अधिकारियों के इसे नकारने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह की घोषणा की है, उसके उल्ट वहां के अधिकारियों ने सरकारी रिकॉर्ड पर प्रश्न का उत्तर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की ऐसी कोई योजना नहीं है। बिना किसी योजना के निराधार इस तरह से महिलाओं को भ्रमित करने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है। पिछले दस साल में उठाकर देख लीजिए, दिल्ली के लोगों ठगने के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया है। लोगों को झूठे भुलावे देना, झांसे देना और बाद में मुकर जाना। जो सरकार पार्टी विद डिफरेंट के नाम पर बनी थी, उसके आधे से ज्यादा लोग भ्रष्टाचार के केसेस में जेल में हैं। ऐसी पार्टी से दिल्ली के लोगों का मोहभंग हो गया और वह अबकी बार भारतीय जनता पार्टी को विजय करने वाले हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top