Haryana

हिसार : सूर्य नगर आरयूबी, आरओबी, साउथ बाइपास पुल की डेड लाइन के लिए अधिकारियों से मिले लाेग

अधिकारियों बातचीत करते प्रतिनिधिमंडल

दो अक्टूबर तक पुल व अंडरपास नहीं बनाया तो होगी विभाग की तालेबंदी : जितेंद्र श्योराण

हिसार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूर्यनगर अंडरपास व ओवरब्रिज तथा साउथ बाइपास पर बन रहे आरओबी में हो रही भारी देरी के चलते शहरवासियों की परेशानी को लेकर हिसार संघर्ष समिति के तत्वावधान में शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों से मिला। दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सेक्टर 1-4, सेक्टर 3, सेक्टर 5 व सूरजमल एंक्लेव आदि क्षेत्रों व मदद संस्था के प्रतिनिधि शामिल रहे।

अधिकारियों से मंगलवार को मिलने गए प्रतिनिधिमण्डल ने विभाग के एसडीओ व जेई से लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने काम के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। जब समिति ने अधिकारियों से इस काम को पूरा करने की डेडलाइन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने विभाग को 30 अगस्त तक काम पूरा करने की बात कही है। समिति सदस्यों ने कहा कि जनता के इंतजार की अब इंतेहा हो गई है हर तरह के अल्टीमेटम देने के बावजूद विभाग के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है। यहां आए दिन लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है तथा अब तो यह हादसों के पुल के नाम से कुख्यात हो चुका है। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि इस बारे में कोई आवाज उठाता है सत्तारूढ़ दलों द्वारा इसे राजनीति करार दिया जाता है। यदि सत्तारूढ़ भाजपा चाहती है कि इस पर राजनीति न हो तो वह तयशुदा समय यानि 30 अगस्त तक इस पुल का निर्माण करवाए।

समिति अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम विभाग को दो अक्तूबर तक का समय देते हैं, यदि इस समय सीमा में पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो गांधीवादी तरीके से विभाग के कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर यहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। यदि दो अक्तूबर तक पुल व अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो विभाग की पूर्ण तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मदद संस्था व अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा शनिवार को धरना चलाया जा रहा है वह यथावत जारी रहेगा। इस अवसर पर मनिन्द्र सेठी, शमशेर पूनिया, रामनिवास पूनिया, मदद संस्था के संजीव भोजराज, मास्टर रामदास जी, जसमेन्द्र दूहन, सतबीर खान, राजेश सिंगला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top