Assam

गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’

गुवाहाटी के ससल नामघर में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम की तस्वीर।
गुवाहाटी के ससल नामघर में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम की तस्वीर।

गुवाहाटी, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी के ससल सार्वजनिक नामघर के सभागार में किया गया, जिसमें पूब गुवाहाटी क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं एकत्रित हुए और इसे उत्साहपूर्वक सुना।

इस अवसर पर नामघर समिति के अध्यक्ष डॉ. नव नाहर डेका के साथ ही ससल बिहू सम्मेलन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष पवन बुढ़ागोहाईं, रूपाली जयंती वर्ष बिहू उत्सव आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बुधिन सैकिया, सचिव प्रशांत सैकिया और नवनीता बरदलै, सांस्कृतिक सचिव धनंजय तालुकदार, असम सरकार के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव प्रफुल्ल डेका, स्थानीय समाजसेवी हरेण, धर्मेंद्र तेरन और विपुल छेत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने कहा कि नकारात्मक विचारों के बढ़ते प्रभाव के बीच ‘मन की बात’ सकारात्मक सोच का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने इस कार्यक्रम को समाज में सकारात्मकता फैलाने वाला बताया और कहा कि आज के समय में समाचार पत्रों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में नकारात्मक खबरों की अधिकता से लोगों की मानसिकता प्रभावित हो रही है। ऐसे में ‘मन की बात’ कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की जरूरत है।

इस अवसर पर ससल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top