HEADLINES

मणिपुर के राज्यपाल की अपील का असर, लोगों ने तीसरे दिन भी सौंपे हथियार

मणिपुर में समर्पित किए गए हथियारों और विस्फोटकों की तस्वीर।

इम्फाल, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील का असर धीरे-धीरे रंग लाने लगा है। लोगों ने उनके आह्वान के बाद हथियार सौंपने शुरू कर दिए हैं। तीसरे दिन भी आम लोगों ने हथियार और गोला-बारूद पुलिस और सैन्यबलों को सौंपे।पुलिस ने सोमवार को बताया कि थौबल जिले के लोगों ने एसपी कार्यालय, थौबल थाना के अंतर्गत में एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन, एक टीयर गैस गन, दो स्नाइपर राइफल, एक डबल बैरल गन,एक सिंगल बैरल गन, एक .38 मिमी पिस्टल, दो मोर्टार शेल (2 इंच), दो आईईडी (एक 2.100 किग्रा, दूसरा 1.070 किग्रा), सात हाई एक्सप्लोसिव हैंड ग्रेनेड (36 एचई), पांच हैंडहेल्ड रेडियो सेट (बाओफेंग) और एक पटका सौंपा।इसके अलावा इम्फाल ईस्ट जिला हिंगांग थाना के अंतर्गत एसपी, इम्फाल ईस्ट को एक एके-56 राइफल और मैगजीन, एक एमएएस सीरीज बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल (2.3.01×7.62 मिमी) और मैगजीन, एक .303 राइफल और मैगजीन, पोरमपट थाना अंतर्गत एसपी, इम्फाल ईस्ट को दो हैंड ग्रेनेड (36 एचई), 30 .303 एम्युनेशन और 11 एके एम्युनेशन सौंपे गए। पुलिस के अनुसार, इम्फाल वेस्ट जिला एसपी कार्यालय इम्फाल थाना के अंतर्गत एक 9 मिमी कार्बाइन ए1सौंपी गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top