Madhya Pradesh

केंद्र सरकार का बजट लोगों के लिए कितना उपयोगी इस पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

जबलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर चुकी हैं। इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए। सरकार ने इनकम टैक्स के न्यू रिजीम में भी रेट में मामूली बदलाव किए हैं। इस बजट प्रस्तुति में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक दूरदर्शी बजट प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस बजट को उन्नत बुनियादी ढांचे,नवाचार,और अगले स्तर के सुधारों के साथ एक समृद्ध भविष्य का अग्रदूत बताया,जो समाज के हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है। सिंह ने इस बजट को सतत विकास और स्थायी प्रगति को बढ़ावा देने वाला बताया।

वहीं पाटन विधानसभा के विधायक अजय बिश्नोई ने इस बजट को लोगों के अनुकूल बताया है जहां एक और कृषि के लिए महत्वपूर्ण है वही युवाओं के रोजगार व अन्य बातों का ध्यान रखा गया है।

इसके अलावा उत्तरमध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने इसे बहुउपयोगी बजट बताते हुए कहा कि रोजगार एवं कौशल विकास की दृष्टि से यह बड़ा महत्वपूर्ण बजट है। अतिरिक्त शहरी विकास और अधोसंरचना नवाचार और अनुसंधान एवं विकास की नई पीढ़ी के सुधार के लिए बजट बहुत महत्वपूर्ण होने के साथ सुद्रढ विकास यह सारे विषय इसमें समाहित किए गए जिसमें कृषि का भी उत्पादन और लचीलापन है। और जो 11हजार करोड रुपए मध्य प्रदेश को अतिरिक्त राशि दी गई है उसके लिए भी बड़ा सराहनीय है।

मप्र सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जो बजट पेश किया उसमें सोने में इंपोर्ट ड्यूटी में 15% से घटकर 6% की गई है उसके लिए मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन व जबलपुर सराफा एसोसिएशन इस कदम की सराहना करती है इस कदम से निश्चित रूप से सोने व चांदी के भाव कम होंगे और हिंदुस्तान के उपभोक्ताओं को तो फायदा है ही साथ-साथ हम सर्राफा व्यापारियों का भी व्यापार बढ़ेगा।

इसके साथ ही भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने इस बजट को जन उपयोगी बताते हुए केंद्र सरकार की तारीफ की है उन्होंने कहा कि इससे जहां एक और व्यापारियों को लाभ होगा वहीं दूसरा युवाओं में रोजगार के अवसर को लेकर मार्ग प्रशस्त होगा। सीए असोशिएशन के सतीश पोद्दार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की इनकम टैक्स की लिमिट कम करने से मिडिल क्लास के लिए यह फायदेमंद बजट साबित होगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top