Haryana

फरीदाबाद:चारकोल प्लांट के विरोध में बीस गांवों के लोगों ने दिया धरना

धरना स्थल पर लगा पोस्टर

फरीदाबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में कचरे के निस्तारण के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से मोठूका गांव में बनाई जाने वाले चारकोल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। मोठूका गांव में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए प्लांट के विरोध में 51 सदस्य वेस्ट टू चारकोल विरोध संघर्ष समिति का गठन किया। इस प्लांट के विरोध में मोठूका में चारकोल प्लांट स्थल पर आसपास के इलाके छायसा, मौजपुर, अटाली, तेजपुर, खादर, शाहपुरा खादर, शाहजहां, चांदपुर, कौराली, बहादुरपुर सहित 20 गांवों के प्रमुख लोग इसमें शामिल हुए।

धरना स्थल पर ग्रामीणों ने तय किया कि किसी भी सूरत में यहां पर वेस्ट टू चारकोल प्लांट स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। लोगों ने कहा कि इस प्लांट को हटाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह प्लांट उनके लिए व आने वाली पीढियों के लिए काफी खतरनाक सिद्ध होगा। गुरुग्राम जिले के बंधवाड़ी गांव में वेस्ट प्लांट लगाया हुआ है। उसकी वजह से उसके आसपास 7 से 8 किलोमीटर तक एरिया में दुर्गंध बनी रहती है।

वहां लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होती है। लोगों ने कहा कि बंधवाड़ी से गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर निकलना भी लोगों को भारी हो जाता है। अगर यह प्लांट मोठूका गांव में लग गया तो सभी का जीना दुश्वार हो जाएगा तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगेंगी। इसके लगने की वजह से यहां पर डेवलपमेंट भी खत्म हो जाएगा। प्लांट के निर्माण के लिए हरे पेड़ों की भी कटाई की जाएगी, जिस वजह से उनके इलाके का पर्यावरण बिगड़ जाएगा। इसलिए यह प्लांट किसी भी सूरत में यहाँ नहीं लगने दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top