Jharkhand

अबुआ आवास से वंचित लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

फाइल फोटो

रामगढ़, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में अबुआ आवास से वंचित लोगों का भी अपना आवास होगा। उनके सिर पर भी पक्का छत ढालने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) का सर्वे किया जा रहा है।

रामगढ़ जिले में अबुआ आवास के लिए जितने लोगों ने भी आवेदन दिया था, उन्हें अब पीएमएवाई-जी का लाभ मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में सर्वे किया जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाले इस सर्वे में उन सभी लोगों का नाम शामिल होगा, जिन्होंने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया है। शुक्रवार तक जिले के 20401 आवेदकों का नाम इसमें शामिल हो चुका है। अगले 10 दिनों में भी यह संख्या और बड़ी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत रामगढ़ जिले को बड़ा टारगेट दिया गया है। अब तक 61.10 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। अब वह आवास के लिए 33387 लोगों ने आवेदन दिया था। जिन्हें चिन्हित कर पीएमएवाई-जी की सूची में शामिल कर दिया गया है। सर्वे के इस कार्य में आवेदक खुद भी अपना नाम शामिल करा सकता है। 964 लोगों ने खुद ही आवेदन डाला है। इसके अलावा पंचायत और प्रखंड स्तर पर जिन कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह गांव-गांव जाकर वैसे लोगों की सूची बना रहे हैं, जो योग्य लाभुक हो सकते हैं। अभी तक सरकारी कर्मचारियों ने 19437 लोगों को चिन्हित किया है।

अबुआ आवास योजना के लिए जिन लोगों ने आवेदन दिया है, अब उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत जारी की जाने वाली पहली किस्त को बंद कर दिया है। हालांकि इसके लिए अभी तक राज्य सरकार से कोई अधिकृत पत्र जिले के अधिकारियों को नहीं मिला है। लेकिन जिस पोर्टल से पहली किस्त का भुगतान किया जाता था, उसमें भुगतान के ऑप्शन को ही बंद कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि इस योजना के तहत अब कोई आवास स्वीकृत नहीं होगा। जिन लाभुकों को योजना के स्वीकृति के साथ पहली किस्त मिल चुकी है, उनकी योजना अधूरी नहीं रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top