लखनऊ, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे एक गोवंश का कटा हुआ सिर मिला। इसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए भीड़ को शांत कराया।
थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अर्जुनगंज में रहने वाले लोग रोजाना की तरह मार्निंग वाॅक कर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे गोवंश के कटे सिर पर पड़ी तो भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच कुछ हिन्दू संगठन के लोग आ गए और प्रदर्शन करने लगे। इस जानकारी पर पुलिस फाेर्स माैके पर पहुंचा और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर भीड़ को शांत कराया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / दीपक
