-डंपिंग यार्ड से बच्चे पड़े बीमार, बुजुर्गों का सांस लेना मुश्किल
फरीदाबाद, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर 56 इलाके में हाल ही में बनाए डंपिंग यार्ड को हटाने और इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सेक्टर 56 करनेरा, प्रताप गढ़, दिलीप कॉलोनी राजीव कॉलोनी व आसपास के लोगों ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालय के बाहर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीटीएम को ज्ञापन सौंप कर इच्छा मृत्यु की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे प्रदीप जगजीत व राजवीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से यह डंपिंग यार्ड यहां पर बनाया गया है, तब से वह खुली हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं, उनके बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बड़े बुजुर्गों को डंपिंग यार्ड से आने वाले बदबू से परेशानी हो रही है और बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। जब यह डंपिंग यार्ड यहां बनाया जा रहा था, तब भी आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन फिर भी डंपिंग यार्ड को बना दिया गया। इसे हटाने की मांग को लेकर जब वह केंद्र राज्य मंत्री की कृष्ण पाल गुर्जर से मिले, तब यहां पर मात्र 20 गाडिय़ां लगभग आई थी, लेकिन उनके मिलने के बाद यहां पर गाडिय़ों की संख्या और बढ़ गई है। प्रदीप ने बताया कि वह अपने इलाके के नवनियुक्त विधायक सतीश से भी मिले, उनके मिलने के बाद लगभग 50 गाडिय़ां रोजाना आने लगी है। जिसके चलते लोगों को और भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदीप ने कहा कि जब वह खुली हवा में सांस नहीं ले सकते, तो उन्हें मारने के लिए इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए। उन्होंने आज जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के राम एक इच्छा मृत्यु पत्र का ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल जिला उपायुक्त की तरफ से सीटीएम ने उनके मांग पत्र को लेकर राष्ट्रपति तक उसे पहुंचने का आश्वासन दिया है। वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द यहां से डंपिंग यार्ड को हटाया जाए, यदि डंपिंग यार्ड नहीं हटा, तो उनका विरोध प्रदर्शन और भी बढ़ता रहेगा। चाहे उसके लिए उन्हें कितना बड़ा प्रदर्शन भी क्यों न करना पड़े।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर