Chhattisgarh

गर्मी से लोग हाल-बेहाल, तापमान 43 पार

तेज गर्मी से बचाव के लिए स्कार्फ पहनकर जाती हुए बच्चियां।
दोपहर एक बजे धमतरी में दिन का तापमान।

धमतरी, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अपै्रल माह में पड़ रही तेज धूप से लोग विचलित हैं। तापमान का पारा 43 डिग्री को पार कर रहा है। गर्मी बढ़ने से कूलर व पंखा भी काम नहीं कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी और बढ़ने की आशंका है। दोपहर होते-होते सड़क सूनी होने लगती है। दिन का तापमान बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। दोपहर एक बजे के बाद शहर की व्यस्त रहने वाली सड़के भी सूनी होने लगी है। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। धमतरी जिला अस्पताल सहित विकासखंड के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाधिक लू से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं।

सूर्य की प्रचंड तपिश और लू ने इन दिनों मानव सहित जीव-जंतुओं का जन-जीवन प्रभावित कर रखा है। पिछले दो दिनों से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 43 के पार पहुंच गया है। वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार है। इधर मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह भर अब तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। ला नीना एक्टिव होने तथा मौसम में बदलाव होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। आज धमतरी का तापमान न्यूनतम 25 डिग्री तथा अधिकतम 43 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी को देखते स्कूलों में ग्रीष्मावकाश पांच दिन पहले 25 अप्रैल को ही घोषित कर दिया गया है।

दोपहर में तो अब लू जैसे हालात निर्मित हो गए। सूरज की किरणों से बचने के लिए जहां छांव का सहारा लिया जा रहा है तो वहीं सड़के भी अब सूनसान नजर आने लगी है। भीषण गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। जिले के सभी अस्पतालों में वायरल फीवर तथा मलेरिया के मरीज एवं ज्वर के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में छह से अधिक मरीज लू के पहुंचे हैं। जिनका उपचार किया गया। इसी तरह से मौसमी बीमारी से पीड़ित होकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से कर दिया गया है।

जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकलें – डा यूएल कौशिक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक का कहना है कि जिले में बढ़ रही भीषण गर्मी के बाद हीट वेव की स्थिति बन गई है। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। लोगों को भी भीषण गर्मी से बचने के लिए आने जाने के दौरान पूरे शरीर को ढंककर चलने की सलाह दी जा रही है।

आंखों में सनग्लास जरूर लगाएं:डा जेएस खालसा

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा जेएस खालसा का कहना है कि हीट वेव (लू) की वजह से शरीर की कार्य-प्रणाली प्रभावित हो जाती है। जिससे जान का भी खतरा रहता है। लू से लोगों को सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। लू से बचने के लिए थोड़ी सी सावधानी को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। हमेशा धूप में निकलते समय पूरा बांह वाला कपड़ा पहने इसके अलावा आंखों में सनग्लास जरूर लगाएं। अधिक मात्रा में पानी पीएं। रसीले फल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top