Uttar Pradesh

ईसाई धर्म अपनाने काे लेकर बैठक,  लोगों ने किया हंगामा 

छोटा भरवारा में मकान के बाहर हंगामे के बाद पहुंची पुलिस (फोटो)

लखनऊ, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । गोमती नगर थाना क्षेत्र में छोटा भरवारा इलाके के एक मकान को कुछ लोगों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद वहां पहुंची थाना पुलिस ने उन्हें हंगामे की वजह पूछी तो मालूम हुआ कि मकान के भीतर ईसाई धर्म अपनाने को लेकर बैठक चल रही है और वे लोग उसका विरोध कर रहे हैं।

मौके पर हंगामा कर रही महिला सीमा सिंह ने बताया कि वह छोटा भरवारा की रहने वाली है और बीते पांच वर्षो से मकान में ईसाई गतिविधि देखी जा रही है। लोगों को यहां बुलाया जाता है और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए बताते हैं। आज भी इसी तरह की एक बैठक बुलायी गयी थी और सुबह के वक्त हम मोहल्ले के लोगों ने उनसे बातचीत करनी चाही, तभी वहां पुलिस आ गयी।

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि ईसाई धर्म की गतिविधि के केन्द्र को लोगों ने घेर लिया है, इस सूचना पर वह और दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाकर हटाया गया। मकान के भीतर मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि आज प्रार्थना सभा थी। प्रत्येक सप्ताह वे इसके लिए यहां आते हैं। इस मामले में गोमती नगर थाने की ओर से ​अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top