
अधिकारी बोले-हटाने के लिए पहले दे चुके नोटिस
फरीदाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में रोड के चौड़ीकरण को लेकर हुड्डा विभाग ने सडक़ की जमीन पर बनी अवैध दुकानों और मकानों को तोड़ दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा है। विभाग के द्वारा पहले सभी को नोटिस दिए गए थे। जिसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-3 की सडक़ को चौड़ा किया जाना है। हशविपा विभाग के पास पहले से ही जमीन मौजूद है। जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके मकान और दुकानें बनाई हुई हैं। जिनको जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। सैकडों की संख्या में ऐसी दुकान और मकान हैं, जिनको तोड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि तोड़-फोड़ से पहले नोटिस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था। नोटिस देने के बाद भी लोगों ने जमीन से कब्जे नहीं हटाए थे। जिसके बाद इस तोडफ़ोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। तोड़-फोड़ करने से पहले घरों से सामान निकालने का मौका दिया गया है। ताकि किसी की जरूरत का सामना न टूटे। कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ के दौरान विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके मकान को जानबूझकर तोड़ा गया है। उनको पहले से इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी, न ही उनको किसी प्रकार का कोई नोटिस मिला था। कई जगह पर अपने घर को बचाने के लिए लोग मकान की छत पर भी चढ़ गए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
