CRIME

चलती ई रिक्शा से महिला का चेन छीनकर भाग रहे चेन स्नेचर को लोगों ने पकड़कर की पिटाई

अररिया फोटो:अस्पताल में घायल चेन स्नेचर

अररिया. 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बगीचा चौक के समीप मंगलवार को चलती ई रिक्शा से महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रहे बाइक पर सवार बदमाश को खदेड़कर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई की। हालांकि मौके से एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर भीड़ के चंगुल से बदमाश को निकालकर अपने साथ थाना और फिर अनुमंडलीय अस्पताल में उनका इलाज कराया गया।

भीड़ के हत्थे चढ़ा बदमाश कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला निवासी 19 वर्षीय सुजल कुमार पिता स्व.रामचंद्र यादव है।वहीं फरार हुआ बदमाश कटिहार कोढ़ा के ही रहने वाले गुड्डू कुमार पिता नंदलाल यादव है।मामले में पुलिस ने बदमाश द्वारा प्रयोग में लाए गए ब्लू रंग का अपाची संख्या बीआर 06 एचजेड 5173 को जब्त किया गया।जब्त अपाची बाइक चोरी का है।

मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया गुरुद्वारा रोड की रहने वाली 75 वर्षीया पीड़िता पीला देवी पति स्व.मोतीलाल आर्या ने बताया कि फारबिसगंज गुप्ता मार्केट वार्ड संख्या 5 में रहने वाली अपनी बेटी विभा गुप्ता के सात प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक रिश्तेदार से मिलने ई रिक्शा से जा रही थी। इसी दौरान बगीचा चौक के समीप नील के रंग के अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और चलती ई रिक्शा से उनके गले का चेन छीन लिया।चेन स्नेचिंग के बाद भागने के क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा खदेड़कर उन्हें पकड़ा गया।

इसके बाद चेन स्नेचर की जमकर पिटाई की गई।हालांकि भीड़ में उनका साथी फरार होने में कामयाब रहा। सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज थाना से एसआई अमित कुमार,राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पिटाई हो रहे बदमाश को अपने कब्जे में सुरक्षित लिया।जिसके बाद उसे थाना लाया गया।भीड़ के हत्थे चढ़े बदमाश के पास से छीनी गई सोने की चेन बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने अपाची बाइक को भी जब्त किया।जब्त बाइक चोरी की बाइक निकली।भीड़ के हाथों पिटाई से घायल बदमाश का फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।बदमाशों द्वारा छिनतई की असफल प्रयास वाली सोने की चेन की कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।

मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश का मेडिकल कराया गया है।वहीं फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।हाल के दिनों में ब्लू रंग के अपाची की कई मामलों में उपयोग को लेकर अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश से पुलिस गिरोह को लेकर पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top