
हर कार्यालय, पंचायत में लगी समाधान पेटी
धमतरी, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आम जनता की समस्या, शिकायत, मांग के निराकरण के लिए शासन द्वारा सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सभी कार्यालयों में शिकायत पत्र लेने के लिए समाधान पेटियां लगाई गई हैं। आवेदन संग्रहण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। इसके अतिरिक्त आनलाइन भी आवेदन करने के लिए पोर्टल लांच किया गया है। इन आवेदनों के निराकरण के बाद गांवों में समाधान शिविर लगाकर लोगों को आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं।
जिले में सुशासन तिहार के तहत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों और नगर निगम में रखे समाधान पेटी में लोग आकर अपनी मांग, समस्या और शिकायत संबंधी आवेदन डाल रहे हैं। कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों में लोग आवेदन जमा कर रहे हैं। राज्य शासन के आदेश पर सुशासन दिवस के तहत जिले के हर सरकारी विभाग में समाधान पेटियां लगाई गई हैं। ग्राम पंचायत, हाट बाजार, कामन सर्विस सेंटर सहित लगभग सभी सार्वजिनक जगहों पर पेटियां लगाकर लोगों से शिकायत, सुझाव, मांग आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सुशासन तिहार डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर भी आनलाइन शिकायत, मांग व सुझाव दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार आवेदन जमा करने की 11 अप्रैल अंतिम तिथि है। इसके बाद सभी विभागों में इन आवेदनों को स्केन कर आनलाइन अपलोड किया जाएगा। एक माह के भीतर सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद पांच मई से 31 मई तक समाधान शिविर लगाकर लोगों को आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। हर आठ से 10 गांवों को लेकर एक शिविर लगाया जा रहा है।।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
