शिमला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में महंगाई ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है, जबकि सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मना रही है।
ठाकुर ने कहा कि अगस्त से अब तक तीन बार सीमेंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं, जिससे प्रदेशवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद इसकी कीमतें पड़ोसी राज्यों से ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि पहले पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े, और अब सीमेंट की बढ़ी कीमतें बुनियादी ढांचे के विकास को प्रभावित कर रही हैं। यह हिमाचलवासियों के साथ धोखा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही इन सेवाओं पर सेस और चार्ज लगाकर जनता से वसूली शुरू कर दी। उन्होंने इसे जनता के साथ छल बताया और कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत ने हिमाचल में जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।
ठाकुर ने भाजपा शासन की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने अपने कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल के दाम दो बार कम किए थे। इसके विपरीत, कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही टैक्स बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय भी सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय महंगाई बढ़ाने पर ध्यान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला