बलरामपुर/रायपुर , 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में एसपी वैभव बेंकर के निर्देश पर नशीली पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इसी अभियान के दौरान रामानुजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते गुरुवार को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार रिंग रोड कर्बला के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 188 नशीली इंजेक्शन बरामद हुए है।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल कश्यप (23 वर्ष) रामानुजगंज के वार्ड 12 का निवासी झारखंड से नशीली दवाओं का तस्करी किया करता था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई और जगह जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपित को रिंग रोड के कर्बला के पास से पकड़ा। जांच के दौरान 188 पीस नशीली इंजेक्शन और पल्सर बाइक जब्त की गई।आरोपित राहुल कश्यप के विरुद्ध अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
रामानुजगंज अंतरराज्यीय बॉर्डर होने के कारण यहां नशीली दवाओं का तस्करी चरम पर था। जिले के नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के द्वारा इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे तस्करों में भय की स्थिति बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा