HimachalPradesh

पेंशन नहीं मिलने के विरोध में सड़कों पर उतरे पेंशनर्स

धर्मशाला के कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पेंशनर्स।

धर्मशाला, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पेंशनर्स अभी तक पेंशन नही मिलने के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के पेंशनरों ने पेंशन न दिए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने किया। इस दौरान पेंशनर्स ने दो टूक चेतावनी दी कि दस सितंबर को यदि पेंशन जारी नही हुई और हर माह पहली तारीख को पेंशन दिए जाने की घोषणा न की गई, तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

इससे पहले जोधामल सराय में जिला कांगड़ा के पेंशनरों की बैठक भी हुई। जिसमें मौजूदा स्थिति और पेंशनर्स की मांगों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में जिला के 15 खंडों और शहरी इकाइयों के प्रधानों व महासचिवों और पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को धर्मशाला शहरी ईकाई के प्रधान प्रदीप वालिया, धर्मशाला ब्लाक ईकाई के प्रधान जीएस डढवाल, रविंद्र राणा अतिरिक्त महासचिव एवं जिला कांगड़ा के महासचिव सेठ राम ने भी संबोधित किया।

बैठक में पेंशनर्स को अभी तक अगस्त महीने की पेंशन अदा नहीं किए जाने को लेकर रोष जाहिर किया गया।

जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि पेंशनर्स की बाकी लंबित पड़ी मांगों को भी 15 सितंबर से पहले मानने को लेकर सरकार से अपील की। यदि सरकार सरकार ऐसा नहीं करती है तो पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर सभी जिला मुख्यालयों में पेंशनर्स धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद आंदोलन चलाने बारे रुपरेखा तय करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top