– उप मुख्यमंत्री विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल
भोपाल, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पेंशनर्स हमारे समाज की धरोहर हैं और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंगलवार को सिंधु भवन भोपाल में विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के प्रादेशिक वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने संघ की स्मारिका का विमोचन भी किया। संगठन प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री को पेंशनर्स की तीन प्रमुख मांगों – पेंशन की शासकीय गारंटी, महंगाई राहत का समय पर भुगतान और कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने उपस्थित पेंशनर्स से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आर.डी. मिश्रा, संरक्षक डॉ. शैलेन्द्र व्यास और भोपाल शाखा अध्यक्ष बी.आर. मानकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत