Bihar

समाज को संस्कारित करने का प्रकाशपुंज हैं पेंशनर समाज-रवि प्रकाश 

उद्घाटन करते डीएम

नवादा, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran)

नवादा पेंशनर समाज के 51वां स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पेंशनर समाज के अघ्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इसके पहले जिलाधिकारी ने देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुष्पांजली अर्पित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के वह स्तम्भ हैं जो नई पीढ़ियों में संस्कार भरते हैं। ऐसे अविभावकों का समूह ही पेंशनर समाज कहलाता है। पेंशनर समाज को प्रशासन की ओर से हर सुविधा प्रदान की जायेगी और हमें भी इनके सहयोग की जरूरत है। पेंशनरों की सेवा एवं योगदान से समाज को आगे बढ़ने में बल मिला है।

पेंशनर समाज के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से हर सुविधा मैया करने का डीएम में संकल्प दोहराया है। इस अवसर पर डॉ विमल प्रसाद सिंह, बीके सिंह,डॉ सुबोध कुमार, डॉ बच्चन पाण्डेय, अयोध्या पासवान के साथ-साथ अन्य गणमान्य पेंशनर उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top