RAJASTHAN

जयपुर में बनेगा पेंशनर भवन : बिरला 

जयपुर में बनेगा पेंशनर भवन : बिरला
जयपुर में बनेगा पेंशनर भवन : बिरला

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान पेंशनर समाज का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन रविवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। साथ ही, सांसद मंजू शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, आरजीएचएस पेंशन परियोजना निदेशक शिप्रा विक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अधिवेशन में सभी जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पेंशनर समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। राजस्थान पेंशनर समाज प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने बताया कि प्रदेश भर में पेंशनरों में अधिवेशन को लेकर भारी उत्साह है और काफी संख्या में पेंशनर इस अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन में लोकार्पित की गई स्मारिका पेंशनरों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को समावेशित करते हुए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी।

राजस्थान के दूरदराज के इलाकों के पेंशनर्स अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ पेंशनर्स समेत भामाशाहों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया। पेंशनर समाज के प्रतिनिधियों ने गणमान्य अतिथियों को पेंशनर की चिंताओं से अवगत करवाया। इस पर मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा उचित समाधान निकाले जाने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। पेंशनर्स समाज के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधनों में बार-बार दोहराया कि पेंशनर्स कर्मचारियों के सामने बहुत समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।

पेंशनर समाज से पारिवारिक नाता : बिरला

राजस्थान पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पेंशनर समाज से मेरा पारिवारिक और निकट का संबंध रहा है। मेरे पिताजी ने भी पेंशनर हित में लगातार काम किया। पेंशनर समाज का राजस्थान के नवनिर्माण में बड़ा योगदान रहा है। पेंशनर समाज सभी वर्गों का समाज है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी मिलने के बाद के 75 वर्षों में पेंशनर समाज के लोगों ने अपने सेवाकाल के दौरान वर्तमान राजस्थान को अहम दिशा दिखाई और यहां तक पहुंचाया है। इसके लिए वर्तमान पीढ़ी आपकी ऋणी है। आपके कठिन परिश्रम, समर्पण के कारण राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है और भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के माध्यम से जयपुर में पेंशनर भवन का निर्माण कराया जाएगा। बिरला की घोषणा पर सांसद मंजू शर्मा ने सहमति जताई।

पेंशनर समाज की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध : गोपाल शर्मा

वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर किसी 70 साल के बुजुर्ग को पुलिस या अधिकारियों के सामने अपने अधिकार के लिए गिड़गिड़ाना पड़े तो यह सिस्टम और समाज के रूप में हम सबकी विफलता है। शर्मा ने कहा कि आज का पेंशनर समाज उन लोगों का समूह है, जिन्होंने राजस्थान के निर्माण में योगदान दिया है। दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार राजस्थान में पेंशनर समाज की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और समर्पित भाव से कम कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top