Bihar

महालेखाकार बिहार पटना की टीम द्वारा पेंशन अदालत लगाया गया

महालेखाकार बिहार पटना की टीम द्वारा पेंशन अदालत लगाया गया

समस्तीपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को महालेखाकार बिहार पटना की टीम द्वारा पेंशन अदालत लगाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करना तथा इससे संबंधित प्रशिक्षण देना था। इस पेंशन अदालत में कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें 25 मामले निष्पादन योग्य थे उनमें से 12 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया शेष मामलों के निष्पादन के लिए महालेखाकार की टीम उससे संबंधित दस्तावेजों को लेकर पटना गयी।

उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उपमहालेखाकर बिहार एवं महालेखाकार की टीम के अन्य सदस्य, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ,स्थापना उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी विभागों के डी डी ओ एवं पेंशनधारी आवेदक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top